CSC British Council English Speaking Course

CSC English Speaking Course British Council Information

यदि आप एक CSC Village Level Entrepreneur (VLE) है या अपना कोई कंप्यूटर संस्थान या स्कूल चलते हो और अपने कॉमन सर्विस सेंटर या इंस्टिट्यूट के माध्यम से लोगो को इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करवाना चाहते हो तो आपके पास CSC इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स ब्रिटिश काउंसिल एक अच्छा विकल्प है, जहाँ आप बहुत कम लागत के साथ  एक CSC इंग्लिश स्पीकिंग सेंटर खोलकर अच्छी कमाई की जा सकती है।


CSC ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के लाभ

जैसा की आप सभी जानते है की CSC फॅमिली में सबसे ज्यादा अर्थप्राप्ति करने वाले सभी Village Level Entrepreneur’s (VLES) ने अपने सेण्टर पर सबसे ज्यादा आय शिक्षा सेवा के माध्यम से ही होती है, जैसे की PMGDISHA, Skill India, CSC Academy, Cyber Gram,   इंग्लिश स्पीकिंग आदि तो यदि आप अपने सेण्टर के माध्यम से CSC की एजुकेशनल Services में काम करते है तो आपको भी लाभ होने के सम्भावनाये बढ़ जाती है और साथ ही आपके आस पास के लोगो को भी बिना भाग दौड़ शहरो में मिलने वाली शिक्षा गाँव में ही उपलब्ध हो जाती है।


एक स्टूडेंट इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कराने पर कितना कमीशन मिलता है?

सामान्यतः CSC British इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करवाने पर आपको एक छात्र के लिए लगभग 275 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक का कमीशन मिलता है हालाँकि यह पुरे तरीके से आप पर निर्भर करता है की आप कितने लोगो को इस कोर्स में पढ़ाते हो और कितना कमीशन कमाते हो।


CSC इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के लिए योग्यता

CSC के माध्यम से एक इंग्लिश स्पीकिंग सेंटर खोलने के लिए आपको निचे लिखी शर्तो को पूरा करना अनिवार्य है

  • आपको CSC Vle होना अनिवार्य है।
  • एक ऑनलाइन कक्षा में कम से कम 5 छात्र को पढ़ाने के लिए स्थान रखें।
  • निकटतम स्कूलों / कॉलेजों तक पहुंचें।
  • 3 से 5 हजार रुपए का निवेश क्षमता।

  स्कूली छात्रों को मुफ्त में कैसे प्रशिक्षित करें।

यदि आप एक CSC Center  है और अपने Center के माध्यम से English Speaking की Services करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर रखा है और आप अपने सेण्टर पर ज्यादा से ज्यादा बच्चो को एडमिशन करना चाहते हो तब आपको आपके नजदीकी School/ Collage में Free, Paid or कम लागत वाली अंग्रेजी बोलने वाली कक्षाएं चलानी होगी, जिससे बाकि बच्चो को आपके Center के बारे में पता चले और आप Schools के साथ मिल के पुरे स्कूल के बच्चो को भी इस कोर्स में दाखिला करके उनको इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करवा सकते हो, जिसके बाद आपने जिन स्टूडेंट को ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रदान की है, उन्हें CSC and British Council द्वारा मान्यता प्राप्त Certificate प्रदान किया जाएगा।


Note: स्कूल में Free ट्रेनिगं करवाने के लिए आपको CSC and British Council की ओर से कोई धनराशि नहीं दी जाएगी, और आपको स्कूल में अपने परिचय और अपनी व्यावसायिक कौशल के माध्यम से ही प्रशिक्षण व्यवस्था करनी है, और चुकी आप स्कूल का बुल्डिंग और Infrastructure उपयोग करोगे तो आपसी बातचीत के माध्यम से उन्हें कुछ किराया या कमीशन भी दे सकते हो

For More Information visit CSC official Website /  Here we have provided only information